मार्ग पर बनी जलजमाव की समस्या से पुर्व प्रधान ने दिलाई निजात


माण्डा,प्रयागराज। माण्डा के गरेथा में सात वर्षों से जलजमाव भरे रास्ते से जूझ रहे ग्रामीणों की पूर्व प्रधान ने बड़ी खुशी लौटाई है,जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
 माण्डा ब्लॉक के गरेथा बस्ती के सोनार मजरे में हजारों की आबादी के लोगों को बीते सात वर्षों से जलजमाव के मार्ग से निकलना दुस्वार था।स्थानीय लोगों ने वर्तमान प्रधान गौरीशंकर यादव पर नाराजगी जताते हुए बताया कि पूर्व प्रधान मुन्नीदेवी प्रतिनिधि शंकर लाल यादव द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया गया था,लेकिन वर्तमान प्रधान द्वारा नाली की सफाई ना कराने के कारण बनी नालियां चोंक की स्थिति में आ गयी थी,जिससे मार्ग पर जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी थी। स्थानीय ग्रामीण व पूर्व बीडीसी ने बताया कि पूर्व प्रधान मुन्नीदेवी द्वारा सोनार बस्ती में नाली का निर्माण कार्य कराया गया था,लेकिन वर्तमान प्रधान द्वारा नाली की सफाई बीते सात वर्षों में एक बार भी नही कराई गई,जिससे नालियां भ्रष्ठ हो गयी और नालियों का पानी सड़क पर बिखर गया।सड़क पर जलजमाव के कारण आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे।वहीं पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शंकर लाल यादव द्वारा गुरुवार की सुबह आठ सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई का कार्य शुरू कराया गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।