मेला पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में  किया कान्फ्रेंस


प्रयागराज:  माघ मेला क्षेत्र के गंगोत्री सभागार में माघ मेला सुरक्षा एवं पुलिस की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक मेला पूजा यादव द्वारा इस बार के माघ मेले में नाविकों को कड़े दिए गए कड़े निर्देश दिये, यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाने के लिए कहा साथ ही साथ कई जगह वन वे की व्यवस्थाएं भी माघ मेले प्रशासन द्वारा की जाएगी। साथ ही लगभग 22 सौ से अधिक पुलिसकर्मी इस माघ मेले में सुरक्षा की दृष्टि से रहेंगे तैनात सीसीटीवी हाईटेक ड्रोन एवं प्रथम बार 112 नंबर की बाइक एवं कार का प्रयोग ही माघ मेले में पुलिस बल द्वारा किया जाएगा