मेजा, प्रयागराज। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में मचे बवाल के बीच बीते दिन को उपरौड़ा में भारतीय जनता पार्टी सिरसा के मंडल अध्यक्ष श्याम राज यादव की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें वक्ताओं ने कहा कि यह कानून अपनत्व का भाव लिए हुए है। मुख्य वक्ता सर्वेश तिवारी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की व्यावहारिकता, प्राथमिकता और अवधारणा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 'पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक हमारे हैं और हमारे रहेंगे' के भाव को प्रकट किया और बताया कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, न कि किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने के लिए बना है। गोष्ठी में अशोक तिवारी, टिंकू भारतीय, मयंक दुबे, अखिलेश यादव, पंकज भारतीय, राजकुमार भारतीय के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विचार गोष्ठी का आयोजन