नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाएं, विभव नाथ भारती


मेजा, प्रयागराज : सोमवार को क्षेत्र के मेजारोड स्थित जीडीएस मैरिज हॉल में भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनापार, विभव नाथ भारतीय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यमुना पार के सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें।
    बता दें यह बैठक नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर आधारित रहा। बैठक में विभव नाथ भारतीय ने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र के समस्त गांव में जाकर, सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने को कहा गया। कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनता की राय लेकर प्रधानमंत्री के समर्थन में पत्र भेजें। इस बाबत वही उपस्थित सिरसा मंडल के अध्यक्ष श्याम राज यादव ने कहा कि, विपक्षी पार्टियों के लोगों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत झूठी अफवाह फैलाया जा रहा है। कहा कि हम लोग घर घर जाकर लोगों को इस विषय पर पूर्ण प्रकाश डालेंगे और लोगों के भ्रम को दूर करेंगे। उक्त बैठक में विधानसभा मेंजा से पांचों मंडल अध्यक्षों में संजय केसरी रामनग कामेश्वर पटेल मेजा, जीत नारायण श्रीवास्तव मांडा तथा अखिलेश शुक्ला उपस्थित रहें।