मेजा, प्रयागराज : शनिवार को थाना क्षेत्र के संजेला गांव में चपरतला निवासी रामबाबू यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। युवक के संदिग्ध व आकस्मिक मृत्यु पर परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया। बाद मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अंदरूनी चोट को बताया गया। मामले में कोतवाल मेजा नित्यानंद सिंह द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गहन जांच पड़ताल जारी है तथा कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। घटना क्रम में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को उठाया गया है, जिनसे कड़ाई के साथ पूछताछ जारी है। वही कोतवाल ने मामले में जल्द खुलासे की बात कही।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी