आज दिनांक 23.01.2020 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मड़िहान थाने का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना कार्यालय, शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात,बन्दीगृह आदि का भी निरीक्षण किया गया, थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं लावारिश तथा मुकादमाती वाहनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । सभी चौकी प्रभारी, बीट उ0नि0 एवं आरक्षीगण को बीट के बारें में समग्र जानकारी रखने, प्रत्येक व्यक्तियों से संपर्क बनाने, संदिग्धो पर नजर रखने व कार्यवाही करने व बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का ब्यौरा रखने, बीट पुस्तिका की सूचनाओं को अद्यावधिक रूप से अच्छे हस्तलेख में अंकित कर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गये साथ ही सुरक्षा दृष्टि से मानकों के तहत हल्का एवं बीट से संबंधित सभी चौकी प्रभारी, बीट प्रभारी उ0नि0 एवं आरक्षीगण को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा निर्गत डीजी परिपत्र 1/20 में नवीन बीट प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु निहित निर्देशों एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन करने के प्रणालीगत उपायों एवं प्रक्रियाओं की सम्यक् रूप से ब्रीफिंग कर भली-भाँति अवगत कराया गया तथा उसके अनुरूप कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया । क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं जनता के जनसमस्याओं के निस्तारण करने एवं नक्सल क्षेत्र की दृष्टि से प्रभावी काम्बिंग, पेट्रोलिंग एवं कम्युनिटी पुलिसिंग करते हुए समाज में अपराध नियंत्रण/रोकथाम संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किया गया ।
उक्त निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित समस्त उ0नि0 अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।👇👇
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान का किया गया औचक निरीक्षण