समाधान दिवस पर आई कुल 217 शिकायतें  जिनमें महज 12 का हुआ निस्तारण 


कोरांव /प्रयागराज:   जन समस्याओं के संपूर्ण एवं त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित समाधान दिवस पर कुल 212 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें महज 12 का निस्तारण मौके पर किया जा सका।मुख्य राजस्व अधिकारी भानु प्रसाद यादव उप जिलाधिकारी कोरांव संदीप कुमार वर्मा तहसील दार अनिता देवी की की अध्यक्षता मे आयोजित समाधान दिवस पर बहुतायत विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे। जबकि कई महतव्पुर्ण विभाग के आधिकारी नादरात भी दिखे।जिससे फरियदियो मे निराशा भी दिखी समाधान दिवस पर प्राप्त कुल 212 शिकायतों मे सर्वाधिक  शिकायतें 112 राजस्व व आपूर्ति विभाग की रही वही कोरांव खीरी व मांडा थाने की शिकायतों की संख्या 15 विकास के मामलों की 35 शिक्षा व समाज कल्याण विभाग की एक एक शिकायतें आई शेष शिकायते अन्य विभाग की रही।