मेजा, प्रयागराज : तहसील समाधान दिवस पर फरियादी विश्वास के साथ अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जाते हैं, समय पर समस्या का निस्तारण न होने की दशा में फरियादी संबंधित अधिकारियों के चक्कर काटते हैं और अंत में मायूस बैठ जाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब सरकार द्वारा गरीब लोगों को दी गई हक को भी छीना जाए और गरीब अपने हक के लिए लाइन की कतार में खड़ा होकर अर्जी पे अर्जी देता रहे। इसी क्रम में ग्राम सभा लोटाढ़ से आए एक फरियादी ने गांव के सरकारी राशन के दुकानदार व खाद्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से सरकारी गल्ले की कालाबाजारी तथा राशन न मिलने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है। इससे पहले भी उक्त व्यक्ति द्वारा संबंधित अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया जा चुका है। ऐसे फरियादियों की एक लंबी फेहरिस्त है। वही जेवनिया ग्राम सभा से चक मार्ग के सीमांकन हेतु अर्जी दी गई।
तहसील समाधान दिवस पर कुल 203 शिकायत पत्र आए। राजस्व विभाग से संबंधित 117, विकास 06, पुलिस 29, समाज कल्याण 01, स्वास्थ्य 01 तथा अन्य में 49 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जबकि शिकायत पत्रों में निस्तारण सिफर रहा।
समाधान दिवस पर समस्याओं का लगा अंबार निस्तारण सिफर