समाजसेवी ने जरूरतमन्दों को कम्बल देकर मनाया बच्चे का जन्मदिन


बारा, प्रयागराज: कडा़के की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नारीबारी के वरिष्ठ समाजसेवी परशुराम शुक्ल व उनके छोटे भाई विकास चन्द्र शुक्ल उर्फ बबलू ने अपने पुत्र अवनीश शुक्ल के जन्मदिवस पर नारीबारी, खुजवा  आदि गाँवों के लगभग 40 गरीब,असहाय, बुजुर्गो को अपने पुत्र के हाथों कम्बल का वितरण करवाया। इस अवसर पर पूरा परिवार और गरीब लाभार्थी मौजूद रहे। सभी मौजूद जरूरतमन्द कम्बल पाकर काफी खुश दिखे और बच्चे को दीर्घायु व स्वस्थ रहने की शुभकामना के साथ ईश्वर सदा धन धान्य से पूर्ण रखे और सदैव प्रगति के मार्ग पर आगे बढते रहने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संतरा देवी, मोला, चमेली देवी, दसरथ, जमादार, सिपाही लाल, मुनीम सहित दर्जनों जरूरतमन्द लोग  कम्बल पाकर काफी खुश नजर आये।