त्योंथर रीवा: त्योंथर तहसील के अन्तर्गत मदरो ग्राम के धान खरीदी केन्द्र मे धान की खरीदी न होने पर परेशान किसानो ने इटौरी जाने वाली सड़क मे ट्रैक्टर खड़ाकर व सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया गया है, किसानो ने बताया कि इस सम्बन्ध मे त्योथर एसडीएम को 21 जनवरी को ज्ञापन दिया गया था जिस पर एसडीएम महोदय ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही बारदाना उपलब्ध करवाया जायेगा और खरीदी चालू कर दी जायेगी अगर ऐसा नही होता है तो आप सब चक्काजाम कर सकते है।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम मदरो मे धान खरीदी सहायक केन्द्र पर्शिया मे धान की खरीदी न होने पर परेशान किसान चक्काजाम कर नारेबाजी की। किसानो का कहना है कि त्योथर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था जिसमे त्योथर एसडीएम द्वारा आश्वासन मिला था कि बारदाना जल्द ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ, किसान खरीदी केन्द्र को ही अपना निवास बनाये हुये है इतनी कड़ी ठण्ड में खुले आसमान के नीचे किसान दिन कैसे गुजार रहे है ये सरकार को नही दिखाई दे रहा है इससे परेशान किसान अब सड़क पर उतर आये है उनका कहना है कि हमारी धान की खरीदी व बारदाना उपलब्ध कराई जाय।
सरकार के रवैये से किसान उतरे सड़क पर, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी