*श्री सच्चा बाबा आश्रम का हुआ उद्घाटन


प्रयागराज : माघमेला क्षेत्र में गंगा आरती स्थल के समीप  श्री सच्चा बाबा आश्रम का उद्घाटन सपन्न हुआ । पूज्य स्वामी गोपाल जी महाराज एवं स्वामी चेतना जी महाराज द्वारा होना सुनिश्चित हुआ । शैलेश बिहारी मिश्रा रिटायर आयकर आयुक्त कमीशनर द्वारा इस का भव्य उद्घाटन पूजा संतों के बीच किया गया स्वामी चंद्र देव जी महाराज, शत्रुघ्न ब्रह्मचारी स्वामी विद्या चेतन , निसार नंदनी भैया , सुशील शर्मा, लल्लन राय एवं सशक्त विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अखंड कीर्तन का पाठ कर प्रभु को याद कर परमात्मा की कृपा से अन्नपूर्णा जी का प्रसाद भोग करवाया गया व्रद्यमचारी मनोज जी महराज की कृपा से एक माह नित्य भक्तो को प्रसाद भोग का आयोजन आयोजित किया जायेगा।