थाने लाई गई किशोरी ने बताया आप बीती


मेजा, प्रयागराज : थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ी से अपहृत किशोरी मामले में युवती पूरे एक सप्ताह बाद घर पहुंची। इसकी सूचना तत्काल परिवारी जनों ने मेजा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए किशोरी समेत परिजनों को थाने लाया गया। किशोरी पिता द्वारा दिए गए तहरीर पर कायम रही। मामले में मेजा पुलिस द्वारा किशोरी व परिजनों से देर रात तक पूछताछ होती रही। पूछताछ के दौरान किशोरी ने आरोपीतो का नाम लेते हुए बताया कि, दिनांक एक जनवरी की रात्रि 8:00 बजे के आस-पास लघुशंका हेतु घर के पिछवाड़े गई, तभी घात लगाए बैठे आरोपितों ने मुंह पर रूमाल रख बेहोशी की हालत में कार की तरफ खींच कर फरार हो गए। आगे किशोरी ने बताया कि, अगवा करने के बाद जब मेरी आंख खुली तो मैं एक कमरे में बंद थी। किशोरी ने आगे बताया कि उक्त अपहरणकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन मेरा शारीरिक शोषण (रेप) किया जाता था। आगे रोते हुए किशोरी ने बताया कि मुझे एक स्थान से दूसरे स्थान भी लेकर जाया जाता था, उस दौरान आंख तथा मुंह पर पट्टी बंधी होती थी। किशोरी ने बताया कि बुधवार शाम को भी उक्त आरोपियों द्वारा मेरा मुंह तथा आंख बांधकर रखा तथा गांव के समीप छोड़ कर फरार हो गए।
   पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं।


किशोरी भेजी गई मेडिकल परीक्षण को


दिए गए बयान के आधार पर किशोरी को पुलिस ने गुरुवार को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज दिया है। मामले में अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।