ठंड की चपेट में आने से युवक की मौत, सदमे में परिवार

ठंड की चपेट में आने से युवक की मौत, सदमे में परिवार


उरुवा, प्रयागराज : हांड कपाती ठंड ने बीते दिन चिलबिला निवासी युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिसके चलते अचानक उसकी मौत हो गयी। एकाएक हुए इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं। बता दें, चिलबिला गांव निवासी राज बहादुर (38) पुत्र सुखीराम जोकि एनटीपीसी कोंहड़ार में संविदाकर्मी सुपर वाईजर के पद पर कार्यरत थे। प्रत्येक दिन घर से एनटीपीसी कोहड़ार आना जाना होता था। बीते दिन सुबह भी उक्त युवक नौकरी पर जाने के लिए तैयार हो रहा था कि अचानक उसे उल्टियां होने लगी और देखते ही देखते वह जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में घर वाले उसे सीएचसी रामनगर की तरफ लेकर भागे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृत युवक की पांच साल पहले शादी हुई थी, जिससे अभी कोई संतान नहीं थे। मृतक के करीबी व रिश्तेदार Vराजकुमार सरोज पेट्रोल टंकी दिघिया ने बताया कि घर और समाज की ज्यादातर जिम्मेदारियां राजबहादुर पर ही थी, जिसके अचानक मृत्यु हो जाने से लोग अवाक व स्तब्ध हैं।