मिर्जापुर 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के कोन मण्डल उपाध्यछ पद पर युवा ट्रान्सपोर्टर विजय शक्ति दूबे (बच्ची भैया) को बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने खुशियां मनाई है। और मिठाईयां बाटी है।
श्री दूबे काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता राम सिगार दूबे के सुपुत्र है। श्रीपट्टी ग्राम के रहने वाले है।
इनके मनोनयन पर नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, नगर पालिका परिषद के अध्यछ मनोज जायसवाल, भाजपा जिला अध्यछ बृज भूषण सिंह, भाजपा प्रान्तीय परिषद के सदस्य गंगा सागर दूबे, मनोज श्रीवास्तव, उत्तर मौर्य, भाजपा काशी प्रान्त के उपाध्यछ बालेन्दू मणि त्रिपाठी, धर्नेन्द्र पाण्डेय, केके दूबे, राजेश भारती, जय सिंह पाल, आदि ने प्रशन्नता ब्यक्त करते हुए बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि दूबे इसके पूर्व काग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता के रुपमे लोकप्रिय रहे है।
विजय शक्ति दूबे को भाजपा कोन मण्डल उपाध्यछ बनाये जाने पर बधाईयां