बारा, प्रयागराज: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपड़ौरा निवासी एक युवक की बीती रात सड़क हादशे में मौत हो गई परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
धर्मेन्द्र कुमार मिश्र 33 वर्ष पुत्र राजनाथ मिश्र निवासी कपड़ौरा, थाना शंकरगढ़ बीती रात शंकरगढ़ से घर जाते समय रामेश्वरम आईटीआई कालेज के पास शंकरगढ़ नारीबारी मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिससे उसकी मौत ही गई।
सूचना पर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से उसे सीएचसी शंकरगढ़ भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान होने पर पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया ।
मृतक शंकरगढ़ स्थित एक कान्वेंट स्कूल की गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रोज की तरह कल भी स्कूल वाहन मालिक के घर खड़ाकर अपनी बाइक से 7 :30 बजे रात में अपने घर के लिए निकला और रामेश्वरम आईटीआई एवं इंटर कालेज कसौटा के मध्य शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़, क्षेत्राधिकारी बारा एवं चौकी प्रभारी नारीबारी मौके पर पहुंचकर घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी शंकरगढ़ भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजन भी मृतक के पास पहुंचे।ग्रामीणों के अनुसार मृतक धर्मेन्द्र एवं पत्नी उमा देवी 32 वर्ष के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। मृतक के दो बच्चे बेटी प्राची 10 वर्ष, एवं बेटा किसन 7 वर्ष पास के ही कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते है।मृतक की मां सुकीर्ति मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में हत्या की आशंका जताई है।
इस बाबत चौकी प्रभारी नारीबारी जगनारायण ने बताया कि घटना संदिग्ध भी हो सकती है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, हत्या की आशंका