आज सातवां दिन मजदूरों का अनशन जारी प्लांट बारा के खिलाफ


मजदूर वा मालिक का बाप बेटे का होता है रिश्ता---- विधायक बारा


बारा पावर प्लांट के अधिकारियों ,विधायक बारा और कर्मचारियों के बीच बैठक हुई विफल


कर्मचारियों का फैसला धरना रहेगा जारी


पावर प्लांट मे मजदूरों  के धरना प्रदर्शन में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक



शंकरगढ़(प्रयागराज) प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड बारा में चल रहे किसानों व मजदूरों के धरना प्रदर्शन में आज छेत्रीय विधायक बारा डॉ अजय कुमार अपने समर्थक संघ पहुंच कर मजदूरों को दिया आश्वासन।
प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में आज सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा अपनी मांगों पर अड़े रहते हुए किसानों ने पावर प्लांट प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इसी कड़ी में आज क्षेत्रीय विधायक बारा डॉ अजय कुमार ने किसानों व मजदूरों की दुख दर्द बांटने बारा पावर प्लांट पहुंचे। जिसमें किसानों ने विधायक बारा को अवगत कराते हुए कहा कि जब से यह पावर प्लांट स्थापित हुआ है। तब से हम लोगो का समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए आए और पूर्व में जेपी ग्रुप द्वारा यह वादा किया गया था कि हम लोगों को फ्री में शिक्षा, फ्री में स्वास्थ्य चिकित्सा वा प्रभावित गांव के लोगों को आई,टी,आई कॉलेज बना कर दिया जाएगा ना ही आज तक आई,टी,आई कॉलेज का शुरुआत हुआ ना ही फ्री शिक्षा दी गई ना ही चिकित्सक की व्यवस्था हो पाई और तो और पीपीजीसीएल रोल पर नौकरी रखने की बात कही गई थी वह भी नकार दी गई जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब हम लोग अनशन समाप्त नहीं करेंगे साथ ही साथ पूर्व में जिलाधिकारी प्रयागराज की मौजूदगी में जेपी ग्रुप के लोगों ने कहा था कि प्लांट बिक चुका है। और इसको टाटा कंपनी ले रही है जब टाटा कंपनी आ जाएगी तब आप लोगों की पूरी मांगे मान ली जाएंगी जो किसके गवाह पूर्व में रहे जिला अधिकारी महोदय हैं। जिस पर विधायक बारा को किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जिस पर क्षेत्रीय विधायक बारा डॉ अजय कुमार ने मजदूरों किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों के साथ कोई भी अन्याय जिला प्रशासन या प्लांट प्रशासन नहीं कर पाएगा ऐसा हम आपसे वादा करते हैं ।और जल्द से जल्द आपके सामने प्लांट के अधिकारियों से वार्ता कर मामले का निस्तारण करवाया जाएगा पर आप लोगों से अपील है कि आप लोग अपना धरना प्रदर्शन शांतिप्रिय ढंग से करे।और कहां की अगर यह कंपनी फायदा कमाना चाहती है तो नुकसान भी उठाना पड़ेगा ।आप लोगों का भी फर्ज है कि कंपनी को और प्रोडेक्शन ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं क्योंकि मजदूर मालिक का रिश्ता बाप बेटे का होता है। साथ ही साथ विधायक बारा ने कहा कि आपकी इन मांगों को मैं विधानसभा में भी उठाऊंगा।