अधूरे पड़े विकास कार्यों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया
मेजा, प्रयागराज : तहसील सर्किल विकासखंड उरुवा के ग्राम पंचायत अमिलिया कला नवनियुक्त सरपंच को खंड विकास अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।
बता दें 3 फरवरी को हुए उपचुनाव में मतों की गणना के बाद विनीता मिश्रा पत्नी अश्वनी मिश्रा 445 मतों से विजई घोषित हुई थी। शनिवार को खंड विकास कार्यालय में आयोजित शपथ समारोह में गांव की सरपंच विनीता मिश्रा को खंड विकास अधिकारी पी०सी० श्रीवास्तव द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। शपथ ग्रहण के बाद सरपंच विनीता मिश्रा ने कहा कि, सरपंच की पहचान गांव में कराए गए विकास कार्यों से ही होता है। कहा कि गांव के अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने अधूरे पड़े कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सरपंच को आमंत्रित किया।
उक्त मौके पर टुनटुन तिवारी, अमरनाथ पयासी, आनंद कुमार मिश्रा, राम प्रसाद बिंद, राजीव लोचन, हरी प्रसाद प्रजापति (नेता), अंजनी मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।