करछना / प्रयागराज : करछना रामपुर में विधायक उज्जवल रमण सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जीवनदीप हॉस्पिटल के डॉक्टर गुलाम मुस्तफा उर्फ लाल मियां और डॉक्टर हूर फातमा के अध्यक्षता में केक काटकर सबका मुंह मीठा किया गया और सबको मिठाइयां बांटी गई विधायक का लंबी उम्र की दुआएं मांगी जिसमें मुख्य रूप से अनिल यादव प्रधान मुरारी सुरूर अफजल मोहम्मद सुल्तान केशव विश्वकर्मा राजबली सिंह वीर चंद्र यादव बृजेश यादव गुलाम वारिस भारी संख्या में लोग मौजूद थे
बिधायक उज्वल रमण सिंह का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया।