प्रयागराज : नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर दुकान जी ने जनता को जागरूक किया। जिससे कोरोना वायरस जैसी बीमारी हमारे शहर में प्रवेश न कर सके। दुकान जी ने मीटिंग में बताया कि कोरोना वायरस को लेकर यह बोला जा रहा है कि गर्मी अधिक होने पर यह वायरस खुद खत्म हो जाएगा परन्तु ऐसा नहीं है दुकान ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉ० रणदीप गुलेरिया ने इस तथ्य से भी मना किया तथा बताया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप सिंगापुर जैसे गर्म देश व स्वीडन एवं यूरोप के ठंडे राष्ट्रों दोनों स्थान फैल रहा है बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए नहीं फैलता है यह संक्रमण कोरोना वायरस से प्रभावित आदमी के सम्पर्क में आने पर किसी दूसरे आदमी को प्रभावित करता है । संक्रमित आदमी यदि किसी सोसायटी में रह रहा है तो ऐसी स्थिति में जब तक वहां रहने वाले अन्य आदमी संक्रमित आदमी के सम्पर्क में नहीं आता तब तक इस संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है कोई पदार्थ जैसे लौंग इत्यादि को सेवन से भी कोरोना वायरस न तो अच्छा होता है और न ही इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। शराब के सेवन को भी दूर करते हुए उन्होंने बताया कि शराब पीने या न पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण पर कोई असर नहीं पड़ता यह भ्रांति बिलकुल गलत है कि अल्कोहल के सेवन से कोरोना वायरस नहीं होता है। दुकान जी ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉ० रणदीप गुलेरिया के मुताबिक ठीक से हाथ धोने पर को तेना वायरस से बचा जा सकता है. कहीं भी बाहर से आते ही हाथ अच्छी तरह साबुन से साफ किए जाने चाहिए. हाथ धोने व स्वच्छ रहने पर कोरोना वायरस के खतरों को टाला जा सकता है अगर आप यात्रा कर रहे हैं तब सेनिटाइजर का प्रयोग हाथ साफ रखने के लिए किया जा सकता है। यह कोरोना वायरस को इंसानों से इंसानों में फैलने वाला संक्रमण है। पशुओं अथवा मांसाहार से इसके संक्रमण का फैलाव नहीं होता है सामान्य स्वास्थ कारणों को ध्यान में रखते हुए हालांकि किसी भी प्रकार के मीट, चिकन, फिश आदि को खाने से पहले अच्छी तरह पका लेना चाहिए. शराब, अंडा, मांस, या सर्दी गर्मी का कोरोना से नहीं है कोई वास्ता Coronavirus, COVID-19 कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है जो एक आदमी से दूसरे आदमी के शरीर में प्रवेश करता है l
दुकान जी ने कहा कि आप हम में से कोई भी कोरोना वायरल से इन्फेक्टेड हुआ तो ऐसा होते ही तुरन्त उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होगें तथा उसे खुद भी मालुम नहीं होगा कि उसे कोई परेशानी या वायरस का इन्फेक्शन हो गया है परन्तु उससे अन्य ब्यक्ति में इन्फेक्ट होने से 14 दिन बाद तक कभी भी लक्षण आ सकते हैं इसलिए आप और हम स्वस्थ लगने वाले व्यक्ति के साथ बैठो हो तब भी हो सकता है। यह हमें भी पता तब चलेगा जबकि बीमारी के लक्षण दिखने लगेगें। सच यह है कि COVID-19 का इलाज नहीं है जो कह रहा है उसके पास इलाज है वह सफेद झूठ बोल रहा है, जिस दिन बीमारी दिखेगी उस दिन उस व्यक्ति की रोग प्रतिरोध क्षमता तथा उसके फेफड़ो, हार्ट, गुर्दे जैसे अंगों का सामर्थ्य तय करेगा कि वह जिन्दा बचेगा या नहीं। घबराने की आवश्यकता नहीं है पर अनावश्यक गोष्ठियां, घूमना, मिलना कुछ दिनों के लिए बन्द कीजिए।
केवल ये दूरियां ही बचा सकती है > मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर कोई भी प्रोटेक्टिव नहीं सिर्फ सहायक हो सकते है। अभी भी वक्त है सावधान हो जाइये जो लोग इतनी कवायद कर रहे हैं उन सब को बेवकूफ मत समझिये वरना भारत में आंकड़ा किस कदर भी पार कर जाए तो भी आश्चर्य नहीं होगा।
चीन और इटली हालात देखने के बावजूद जो बड़ी गल्ती स्पेन ने की वो अब भारत मे न दोहरायें। पिछले सप्ताह कोरोना मरीजों की संख्या देखते हुए सरकारी आदेश से स्पेन के स्कूल, कालेज बंद करवा दिए गये तो कई बच्चे और उनके माता पिता, दादा दादी, नाना नानी आदि पार्क में पिकनिक करने लगे इसका नतीजा यह हुआ कि अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। त० सख्ती से और दंड से लोगों को समझाया गया कि यह छुट्टियों का समय नहीं बल्कि आपातकाल है। सख्ती से घर पर रहने के आदेश दिए गये। किन्तु इस बीच इन फेक्शन कहा तक और कितना फैल गया फिलहाल इसका अंदाजा नहीं है।
आप लोगों से निवेदन है कि इन बड़ी बड़ी गलतियों से सबक लें
अभी से जागरूक हो जायें और कोशिश करें कि अधिक लोगों से न मिलें। जहां भीड़ की संभावना हो यदि अत्यन्त आवश्यक न हो तो वहां न जाये, कुछ दिन घर पर रहें तो सुरक्षित रहेगें। अपने कामनसेंस का प्रयोग करें और घर में ही बने रहे। जरूरी होने पर मास्क अवश्य लगाएं, साबुन से बार बार हाथ धोयें। कोई भी पारिवारिक या सामाजिक उत्सव कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। आप जितने कम लोगों से मिलेगें आप और आपके अपने उतने ही सुरक्षित रहेगें। याद रखिये कि समझदारी से उठाया गया आपका प्रत्येक कदम इस महामारी से लड़ने में अत्यंत प्रभावशाली तौर से सहायक हो सकता है भीड़ से बचें जागरूकता के साथ सुरक्षित रहे स्वस्थ रहें।
कोरोना वायरस के सम्बंध में बचाव और उपाय बताया गया