मात्रृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा वस्त्र व प्रसाद वितरण

प्रयागराज : आज दारागंज में संगम त्रिवेणी बांध स्थित कुष्ठ आश्रम में मात्रृ स्नेह फाउंडेशन के अध्यक्ष व संरक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा वस्त्र व प्रसाद वितरण किया। 
संरक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि यह मात्रृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा व्यवस्थित किया गया , यहां  पर संगम स्थित कुष्ठ बस्ती आश्रम में हमारे कुष्ठ माताएं एवं बहने है जो कि कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं उनके लिए कपड़े कुछ मिष्ठान व इलाज के लिए कुछ संभव पैसे की व्यवस्था की गई मात्रृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में शिक्षण के कार्यक्रम के तहत गरीब और अनाथ बच्चों को शिक्षित किया जाता है जिसके लिए हमारे एक शिक्षक प्रतिदिन आते हैं और यहां के बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें सभी कार्य करने के लिए प्रेरित करते है।