सपा नेता संत बक्स सिंह घायल, शुभचिंतकों का लगा ताता समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह शुभ चिंतकों के साथ पहुंच जाना हाल-चाल बहुजन रक्षक संवाददाता मेजा, प्रयागराज : पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में समाजसेवी व क्षेत्रीय सपा नेता संत बक्स सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज क्षेत्र के मनू का पूरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हाल-चाल जानने हेतु पार्टी कार्यकर्ता एवं शुभचिंतकों का तांता लगातार जारी है। इसी क्रम में समाजसेवी व सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सिंह अस्पताल पहुंच कर अपने पुराने साथी का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया। कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर वह हम सबके बीच होंगे। उन्होंने बताया कि पचदेवरा (कारछना) के पास हुए इस दुर्घटना में उनके दाहिने पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई तथा शरीर में भी कुछ गंभीर चोट पहुंची है। इस दौरान उनके साथ शुभ चिंतकों में भाई लाल सिंह, देशराज यादव, भोला पाल, रामगोपाल (महाराज) तथा स्वामी शरण भारतीय उपस्थित रहे।
Popular posts
गरीबों के हक पर पड़ रहा डाका, आवाज उठाना भी हुआ दुभर
• के पी तिवारी
कई सार्वजनिक स्थानों पर फागिंग का कार्य भी किया
• के पी तिवारी
अवैध रूप से बनायी जा रही शराब के कारखाने का भण्डाफोड़
• के पी तिवारी
चाकघाट बार्डर में जायजा लेने पहुँचे त्योंथर एसडीओपी
• के पी तिवारी
आपातकाल में देशभक्ति से बढ़कर कुछ नहीं थाना प्रभारी : ढाकेश्वर सिंह
• के पी तिवारी
Publisher Information
Contact
saurastrabharat51@gmail.com
9082198880
Meja Prayagraj 212303
About
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn