तंबाकू मुक्त उ०प्र० के लिए किया जागरूक


प्रयागराज :कमला नेहरू कि डॉ० राधा रानी घोष वह संबंध हेल्थ फाउंडेशन की डायरेक्टर आशिम् सरीन व अंबुज कुमार पांडे ने तंबाकू मुक्त के लिए किया जागरूक। तंबाकू बहुत ही नुकसानदायक है, कैंसर को बढ़ावा देने के साथ काफी संख्या में लोगों की मृत्यु हो चुकी है, हम आप आगे आकर सभी मिलकर सबको इसके प्रति जागरूक करें।
उपरोक्त बातें कमला नेहरू वॉयस ऑफ टोबैको पैट्रन व कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० राधा रानी घोष व संबंध हेल्थ फाउंडेशन की डायरेक्टर अस्थिमा सरीन ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित होटल में कही, उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अस्पताल में जो कैंसर के मरीज आते है, उसमें खास कर युवाओं की संख्या अधिक है, जिसे बचाना बेहद जरूरी है I
तंबाकू जनित बीमारियों का इलाज एवं ऑपरेशन दोनों ही कष्टदायी है। यूपी में सबसे ज्यादा तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या लगभग 832 हो गयी है।
डॉ० राधा रानी दो  मरीज मूलचन्द एवं दीनानाथ को साथ लाई थी।